समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड धनबाद फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Dhanbad News: धनबाद में ATS की बड़ी कार्रवाई, धनबाद के मोटर पार्ट्स व्यवसायी दीपक अग्रवाल को गोली मारने में 4 को किया गिरफ्तार

dhanbad firing

Dhanbad News: धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र मे आधी रात ATS और धनबाद पुलिस की बड़ी करवाई, एक मुठभेड़ मे अपराधी छोटू अंसारी घायल, इस घटना मे धनबाद थाना के दरोगा नंदूपाल भी हुए घायल. ATS की बड़ी करवाई, धनबाद पुलिस के सहयोग से व्यवसायी दीपक पर गोली चलाने वाले कुख्यात अपराधी छोटू अंसारी को मुठभेड़ मे पैर पर मारी गोली किया गिरफ्तार. SNMMCH मे अपराधी छोटू का चल रहा इलाज़. धनबाद में रंगदारी और गिरती कानून व्‍यवस्‍था के खिलाफ व्‍यापारियों के समूह ने आज बंद का आह्वान किया.

गौरतलब है कि बीते 29 अक्टूबर की रात धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया रोड स्थित कार पार्ट्स की दुकान कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल को अपराधियों ने गोली मार दी थी. गोली उनकी गर्दन में लगी, जो ठुड्डी को चीरते हुए आरपार हो गई थी. घटना के बाद प्रिंस खान गिरोह के मेजर के नाम से ही एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. मेजर ने इस घटना की जिम्मेवारी लेते हुए कारोबारियों को धमकी दी थी कि जो भी रंगदारी नहीं देगा, उसका यही अंजाम होगा. पत्र में कई कारोबारियों के नाम थे.

घटना के बाद कारोबारियों में भारी आक्रोश

घटना के वक्त रात के 8.30 बजे दीपक अपनी दुकान में बैठे थे. उनके स्टाफ और स्थानीय लोगों के सहयोग से पहले उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें देर रात कोलकाता रेफर कर दिया. स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, दीपक को रंगदारी के लिए पहले से धमकी मिल रही थी. इधर, इस घटना के बाद से कारोबारियों में भारी आक्रोश है, हमले और रंगदारी के विरोध में धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से जिले की सभी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
धनबाद से कुंदन सिंह की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: JSSC परीक्षा का बायकॉट करने वाले 16 अभ्यर्थियों पर केस दर्ज, जानिये पूरा मामला

Dhanbad News