Dhanbad News: बीसीसीएल (BCCL) एवं उसके आउटसोर्सिंग कम्पनियों में नियोजन या फिर समायोजन की मांग को लेकर पिछले छह माह से आंदोलन कर सैकड़ो अप्रेंटिस को अब राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है। इससे पूर्व सोमवार को कोयला भवन मुख्यालय के समक्ष अप्रेंटिस ने सड़क जाम करने की कोशिश की लेकिन वहां सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों से उनकी धक्का मुक्की हो गयी। बाद में आन्दोलन कर रहे युवाओं की वार्ता कंपनी के डीपी से हुई।वार्ता में तय हुआ कि सभी अप्रेंटिस को समायोजित किया जाएगा । जिसके बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया।
वहीं मीडिया से बात करते हुए आंदोलन के संयोजक ने बताया कि पिछले 6 माह से लगातार आंदोलन चल रहा था कई दफा उनके द्वारा BCCL मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया बावजूद प्रबंधन ने कोई सार्थक पहल नहीं की।लेकिन आज गेट जाम करने की तैयारी थी नियत समय पर जब वे लोग कोयला भवन मुख्यालय का सड़क एवं गेट जाम करने पहुंचे तब सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की । इस बीच हल्की नोकझोंक हुई बाद में डायरेक्टर पर्सनल से वार्ता के बाद सकारात्मक पहल की उम्मीद दिखी तो आंदोलन स्थगित कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: तालिबानी सज़ा ! शादी से पहले घर छोड़कर भागी युवती, पंचायत ने सिर मुंडवा कर पूरे गांव में घुमाया
Dhanbad News