Dhanbad News: झरिया में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में की तोड़फोड़, हनुमान जी की मूर्ति लेकर हुए गायब

dhanbad murti news, dhanbad news, dhanbad news update

Dhanbad News: झरिया के नुनुडीह बस्ती स्थित हनुमान मंदिर में आसामाजिक तत्व द्वारा आज अहले सुबह मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया साथ ही मंदिर में स्थापित की गई हनुमान जी की प्रतिष्ठित मूर्ति को अपने साथ ले गए। इस घटना ने पूरे झरिया मे तनाव की स्तिथि उत्पन्न हो गयी है.

पूरे पुलिस महकामा स्तिथि को अंडर कंट्रोल करने मे लगी है, बता दे की आज झरिया थाना क्षेत्र मे यह दूसरा मामला है एक ओर जहाँ मुहर्रम के अखाड़ा को लेकर अखाड़े दल आपस मे भिड़ गये वही दूसरे ओर पाठरडीह के नुनुडीह मे बजरंगबली मंदिर को निशाना बनाया गया जिसके बाद पुरा झारिया इलाका तनाव मे है और पूरे इलाके मे पुलिस छावनी मे तबड्डील कर दी गयी है.

इस घटना पर विश्व हिन्दु परिषद और बजरंग दल ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द प्रतिमा खंडित कर प्रतिमा को ले जाने वालो के खिलाफ करवाई करे।डीएसपी सिंदरी पूरे घटना पर नज़र बना रखा है और घटना के जिम्मेवार लोगो को धड़ पकड़ के लिए छपेमारी कि जा रही है.

धनबाद से कुंदन सिंह की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: Saraikela: मोहर्रम जुलूस के सुगमता से आवागमन को लेकर आदित्यपुर पुलिस ने सब्जी और फल दुकानदारों को हटाया