धनबाद से कुंदन सिंह की रिपोर्ट
Dhanbad Mmining Accident : धनबाद के भौरा कोलियरी क्षेत्र में अवैध खनन के दौरान एक खदान के धंसने (Dhanbad Mmining Accident) से तीन लोगों की मौत हो गई. साथ ही कुछ और लोगों के उसमें फंसे होने की आशंका है. घटना भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के भौरा कोलियरी क्षेत्र में सुबह साढ़े 10 बजे हुई.
बता दें कि, मरने वालों में एक महिला, एक पुरुष और एक नाबालिग बच्ची शामिल है. घायलों को उनके साथी निकाल ले गए हैं और स्थानीय नर्सिंग होम में उनका इलाज करवाया जा रहा है. बीसीसीएल कोयला कंपनी द्वारा पॉकलेन मशीन से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि मलबे के अंदर अभी कई और लोग दबे हो सकते हैं. पॉकलेन मशीन के जरिए मलबे को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है.
इस मामले पर बीसीसीएल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन की ओर से किसी कि मौत की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके द्वारा पांच लोगों का रेस्क्यू (Dhanbad Mmining Accident) किया गया है. जिनमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह स्थानीय लोग अवैध कोयला खनन करने यहां पहुंचे थे, तभी कोयला काटने के दौरान ऊपर से कोयला पत्थर और मिट्टी का ढेर लोगों पर आ गिरा. इससे (Dhanbad Mmining Accident)15 की संख्या में लोग मलबे में दब गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें : वंदे भारत एक्सप्रेस का 11 जून को होगा ट्रायल रन, छह घंटे में पटना से रांची पहुंचेगी ट्रेन