समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड धनबाद फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Dhanbad Fire Accident की सामने आई आंखो देखी तस्वीर, महिला ने बताई पूरी घटना

Dhanbad Fire Accident

Dhanbad Fire Accident: धनबाद शहर में एक बार फिर भीषण आग लगी है। यह आग हाजरा हॉस्पिटल में लगी आग से भीषण साबित हुई। धनबाद के शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद टावर में मंगलवार की शाम भीषण आग लग गई। इसमें आग झुलसकर 14 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

घायलों का पाटिलिपुत्र नर्सिंग होम और एसएनएमसीएच में इलाज चल रहा है। मृतकों में दस महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं।  बताया जा रहा है कि आग की चपेट में दो दर्जन से अधिक परिवार आ गए थे। फायर ब्रिगेड की टीम और प्रशासन की मदद से इनमें से अधिकांश को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो दर्जन लोग उसमें फंसे रह गये।

आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से जले कुछ लोगों को पाटलीपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। बता दें, आशीर्वाद टावर आवासीय के साथ-साथ व्यावसायिक सेंटर भी है, जहां करीब 70 से 80 फ्लैट हैं। 12 तल्ला अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर आग लगी थी।

धन्बशादी समारोह में आए रिश्तेदार भी आग के चपेट में आए 

धनबाद के जिस आशीर्वाद अपार्टमेंट में 31 जनवरी की रात भीषण आग लगी उसमें शादी समारोह में भाग लेने पटना से कई लोग आए हुए थे. झुलसने वालों में एक महिला और एक युवक  भी शामिल हैं. जिनका इलाज पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में चल रहा है.

इसे भी पढें: धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट में लगी आग, 14 लोगों की झुलसकर मौत

Related posts

Jharkhand: उत्पाद विभाग को मई 2022 में रिकॉर्ड 188 करोड़ का मिला राजस्व – विनय चौबे

Pramod Kumar

Jharkhand: आईसीएआर का निरीक्षण दल पहुंचा बीएयू, कामकाज की समीक्षा के बाद विकास अनुदान पर करेगा फैसला

Pramod Kumar

Palamau: भाजपा युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव की अज्ञात हत्यारों ने की हत्या

Pramod Kumar