समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड देश धनबाद फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Dhanbad Family Consumed Poison: एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या की कोशिश, स्थिति गंभीर

image source : social media

Dhanbad Family Consumed Poison: धनबाद (Dhanbad) के बरवाअड्डा थाना के पांडे बरवा निवासी एक ही परिवार के चार लोगों टीपन महतो, उसकी पत्नी दुखिया देवी, बड़ी बेटी गीता देवी और संगीता देवी ने नवजात की मौत के सदमे के बाद आत्महत्या की कोशिश की है (Dhanbad Family Consumed Poison). सभी को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सभी लोगों का इलाज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में चल रहा है।

सदमे को बर्दाश्‍त नहीं कर पाया परिवार

टीपन महतो की पत्नी दुखिया देवी के मुताबिक उसकी बड़ी बेटी गीता की शादी टुंडी के एक युवक से हुई थी। उसकी एक तीन माह की बेटी थी। बेटी की तबीयत काफी खराब चल रही थी, लेकिन गीता के ससुराल वालों ने बच्ची का इलाज नहीं कराया। इसके लिए अपनी बेटी के इलाज के लिए गीता मायके आ गई और अपने पिता को बच्ची का इलाज कराने के लिए बोला। बच्ची का इलाज कराने के लिए उसके पिता और गीता उसे कोलकाता ले जा रहे थे, मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद उसे वापस बरवाअड्डा लाया गया और उसके शव को दफन कर दिया गया। परिवार के लिए इस सदमे को बर्दाश्‍त कर पाना काफी मुश्‍किल रहा।

नवजात को लेकर होती थी कलह!

वहीं उसने कहा कि बेटी को ससुराल में अक्सर प्रताड़ित किया जाता था. ससुराल वालों की प्रताड़ना और बच्चे का इलाज नहीं कराए जाने के बाद वह मायके पहुंची थी, ताकि उसके बच्चे का इलाज हो सके.इसी बात को लेकर कलह हुई और सोमवार की देर रात चारों ने मिलकर जहर खा लिया। टीपन महतो की पत्नी दुखिया देवी की स्थिति ठीक है, बाकी लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: NIA Raids Terror Funding Case : आठ राज्यों में 70 ठिकानों पर NIA की रेड से मचा हड़कंप

 

Related posts

इस कलाकारी के क्या कहने, बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल भी हो गये मुरीद, फौरन शेयर की तस्वीर

Pramod Kumar

Pervez Musharraf Fan of Dhoni’s Hairstyle: जब माही के हेयरस्टाइल के कायल हो गए थे Pervez Musharraf, दी थी बाल ना कटवाने की सलाह

Manoj Singh

सीढ़ियों से गिरे Jubin Nautiyal, सिर और पसली में लगी चोट, अब ऐसी है सिंगर की हालत

Manoj Singh