न्यूज़ डेस्क/समाचार प्लस, झारखंड बिहार
Dhanbad Death of 5 Laborers: धनबादः गोमो धनबाद रेल लाइन के झारखोर फाटक के समीप पोल गाड़ने के दौरान पांच रेल के ठेका मजदूरों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा कतरास स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित झारखोर में हुआ है. पोल लगाने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है.