Dhanbad Crime: धनबाद में बंद दफ्तर खुलते ही मिली युवती की लाश, 3 महीने पहले ही छोड़ी थी नौकरी

Dhanbad Crime

Dhanbad Crime: रविवार दोपहर से लापता युवती निशा का शव सोमवार को श्रीराम प्लाजा में संचालित एक म्यूचुअल फंड कंपनी के दफ्तर से बरामद हुआ. युवती के परिजनों ने उक्त कंपनी के ही ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी, लेकिन वह फरार था. बताया गया कि धनसार थाना क्षेत्र के मनईटाड़ सिंघाड़ा तालाब की युवती निशा कुमारी रविवार की दोपहर घर से निकली थी, लेकिन, देर शाम तक नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गयी. रात में उसका कोई पता नहीं चलने के बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बैंक मोड़ थाना में दर्ज करायी थी.

हालांकि, पुलिसिया जांच में निशा के मोबाइल का लोकेशन लगातार श्रीराम प्लाजा मिल रहा था. परिजनों ने संदेह जताया तो पुलिस ने सोमवार को उक्त म्यूचुअल फंड कंपनी का दफ्तर खुलवाया. जहां निशा का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला. युवती के कमर पर चाकू से प्रहार किया गया है. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है. युवती के मोबाइल का कॉल रिकॉर्ड निकाला जा रहा है. साथ ही पुलिस श्रीराम प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें: CM Hemant Soren से हुए पूछताछ वाले मामले में CRPF पर FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

Dhanbad Crime