Dhanbad Crime: धनबाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या, प्रेम प्रसंग का है मामला

dhanbad crime, dhanbad news, dhanbad update

Dhanbad Crime: धनबाद के सदर थाना क्षेत्र में लॉ कॉलेज दामोदरपुर के समीप एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग को लेकर यह हत्या की गई है. मामले की जानकारी शुक्रवार को सुबह हुई. जब लोगों ने देखा एक युवक झाड़ियां में पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं युवक के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर यह हत्या की गई होगी. युवक के गर्दन में गोली मारी गई है. लोगों ने आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि एक लड़की से मिलने के लिए पहुंची था. इसी दौरान उनके दोस्त के साथ अनबन होने के कारण हत्या की गई होगी. फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस जांच में जुट गई है.

धनबाद से कुंदन सिंह की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत