Dhanbad: सांसद खेल महोत्सव के दौरान भाजपा के कार्यक्रम में धनबाद में मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी गई. धनबाद में चल रहे सांसद खेल महोत्सव में खेल के बाद कार्यकर्ताओ के मनोरंजन के लिए व्यवस्था की गई थी. शाम ढलते ही खेल महोत्सव (Dhanbad Saansad Khel Mahotsav) के नाम पर अश्लीलता परोसी गयी. झरिया के जियलगोरा स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के बाद शाम में चैता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें बार बालाओं को बुलाया गया था. धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह की मौजूदगी में रात भार बार बालाएं नाचती रहीं और कार्यकर्ता इसका लुत्फ़ उठाते रहे. इस कार्यक्रम में नोट उड़ाए गए. और तो और मदहोश लोगों के द्वारा बार बालाओं को अपनी ओर खींचने का प्रयास करते भी देखा गया. भाजपा जैसी अनुशासित पार्टी में इस तरह के आयोजन ने लोगों को चौंका दिया है.
केन्दीय संस्कृति सह संसदीय कार्य मंत्री भी पहुंचे थे
बता दें कि दिन में Dhanbad Saansad Khel Mahotsav में केन्दीय संस्कृति सह संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पहुंचे और पहुंचे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और शाम ढलते ही कार्यकर्ताओं के मनोरंजन के लिए बार बालाओं ने अश्लीलता से भरे ठुमके लगाए गए .
ये भी पढ़ें : 10 लाख के इनामी माओवादी Chandan Kharwar को पुलिस ने दबोचा, कई कांडों का है मुख्य आरोपी