न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
भले ही पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गये थे, लेकिन उत्तराखंड के सीएम वही होंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में धामी के नाम पर मुहर लग गयी और उनके नाम का ऐलान कर दिया गया। देहरादून में हुई इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी सह पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए।
इसके पहले रविवार को यूपी, गोवा और उत्तराखंड में सरकार गठन को लेकर पीएम मोदी ने अहम बैठक की थी। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। इस बैठक में उत्तराखंड के भावी सीएम के तौर पर कई नामों पर चर्चा हुई जिनमें पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शामिल थे।
यह भी पढ़ें: एन बीरेन सिंह ने लगातार दूसरी बार ली मणिपुर के मुख्यमंत्री पद की शपथ