जमशेदपुर जिला के जुगसलाई थाना क्षेत्र में जुगसलाई पुलिस द्वारा सेना के जवान सूरज राय और उसके भाई विजय राय को गिरफ्तार कर जेल भेजने के मामले को लेकर डीजीपी ने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. उन्होंने इसको लेकर एक आदेश जारी करते हुए इस मामले में उचित जांच एवं पर्यवेक्षण हेतु डीआइजी कोल्हान को निर्देश दिया. ज्ञात हो कि जुगसलाई थाना क्षेत्र में घटित घटना को लेकर दर्ज काण्ड में प्राथमिकी आरोपी सूरज राय एवं विजय राय को गिरफ्तार कर जमानत पर मुक्त किया गया. सूरज राय अखनूर में सेना के हवलदार के पद पर कार्यरत हैं एवं विजय राय उनके चचेरे भाई हैं.
डीजीपी के आदेश में कहा गया है कि देश का फौजी जेल जाये तो यह दुःख का विषय है और यह नहीं होना चाहिए. यदि कोई फौजी कानून तोड़ता है तो अच्छा होगा कि उसे नजदीक के आर्मी यूनिट को सौंप दिया जाये, ताकि सेना के
अधिकारी उस पर अपने बने नियमों के अनुसार कार्रवाई कर सकें. डीजीपी ने इस घटना की गंभीरता को अपने संज्ञान में लेते हुए जुगसलाई थाना के कांड की निष्पक्ष जांच और अनुसंधान हेतु कोल्हान डीआइजी को पर्यवेक्षण करने एवं दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.