रांची में हुई वकील की हत्या के बाद परिजनों से मिले DGP Anurag Gupta, अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन

dgp anurag gupta, ranchi murder, ranchi crime, ranchi police, रांची, रांची की खबर, रांची समाचार

राजधानी में सुखदेवनगर थाना के पीछे महुआ टोली में सिविल कोर्ट के वकील गोपाल कृष्ण उर्फ गोपी बाबू हत्या के दूसरे दिन डीजीपी अनुराग गुप्ता परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे. डीजीपी ने मृतक गोपी बाबू की मां, पत्नी से काफी देर तक बातचीत की. उन्हें अपराधियों के जल्द से गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. इस दौरान डीजीपी ने परिजनों से कारण जानने का भी प्रयास किया, लेकिन घरवालों को इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं होने के कारण कुछ बता न सकें. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मौके पर पत्रकारों से कहा कि एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की पूरी टीम जांच में जुटी है. तकनीकी शाखा भी सुराग ढूंढ रही है. अपराधियों की पहचान हो गयी है. उनका पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. उम्मीद है जल्द अपराधी रांची पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इससे पूर्व शुक्रवार को हत्या के बाद एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के आदेश पर एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी अनुसंधान करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढें: झारखंड में अपराधी बेलगाम, दारोगा की हत्या के बाद डीजीपी बोले- पुलिस सुधारे अपनी कार्य-प्रणाली