समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

New DGP of Jharkhand: DGP अजय कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण, कहा- राज्य में अमन चैन कायम करने का करेंगे काम

New DGP of Jharkhand: झारखंड के नये डीजीपी (New DGP of Jharkhand) अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की कई ज्वलंत समस्याएं है जिस लेकर पुलिस महकमा काफी गंभीर है.

नक्सलवाद को लेकर गंभीर 

उन्होंने (New DGP of Jharkhand) कहा कि झारखंड में भले नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा हो, लेकिन अभी भी झारखंड के दक्षिणी पश्चिम में नक्सलवाद अपने सुरक्षित ठिकानों को बचाने मे कामयाब रहा है, जिसे लेकर वर्तमान DGP ने भी गंभीरता दिखाई. उन्होंने भी कहा कि इस किले को ध्वस्त करने के लिए जो भी ऑपरेशन चलाया जा रहा है, उसे आगे भी जारी रखा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस बल को मॉडर्न बनाना भी उनकी प्राथमिकता है. पुलिस केंद्रों को भी दुरुस्त करना और स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

राज्य में अमन चैन कायम करने का काम करेंगे

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में अमन चैन कायम करने का काम करेंगे. आम नागरिकों को पुलिस की सभी सुविधाएं आसानी से मिले. इस पर अधिक जोर रहेगा.पुलिस विभाग में जो भी समस्याएं आएंगी, उसे दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे. विधि व्यवस्था दुरुस्त करने और कानून का राज स्थापित करने पर काम करेंगे.

 ये भी पढ़ें : अजय कुमार सिंह बने झारखंड के नए DGP

 

Related posts

Jharkhand: कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन के सहयोग से कार्मिक विभाग की कार्यशाला में ‘मिशन कर्मयोगी’ पर फोकस

Pramod Kumar

Jharkhand : पशु प्रेमियों के लिए Attractive Scheme, 5 लाख में हाथी, 3 लाख रुपये में बाघ, शेर और घड़ियाल ऐसे लें गोद

Manoj Singh

Patratu Grid Inauguration: CM Hemant Soren कल करेंगे 400 केवी क्षमता वाले पतरातू ग्रिड का उद्घाटन, यहां दूर होगी बिजली की किल्लत

Manoj Singh