Sahibganj Dolphins News: साहिबगंज वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग ने अपनी पूरी टीम के साथ मंगलवार को साहिबगंज से राजमहल के बीच गंगा नदी में डॉल्फिन आश्रयणी का सर्वे किया। टीम ने गंगा नदी में डॉल्फिन से जुड़ी हर जानकारी इकट्ठा की। गंगा तटों का बारीकी से मुआयना किया साथ ही डॉल्फिन के संभावित शिकार वाले इलाकों का भी जायजा लिया। वहीं डॉल्फिन संरक्षण व संवर्धन की हर एक संभावना की तलाश की। डीएफओ प्रबल गर्ग ने बताया कि डॉल्फिन के संरक्षण व संवर्धन को लेकर आवश्यक कदम उठाये जाएंगे। सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी डॉल्फिन का शिकार ना करे। ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी डॉल्फिन वाचार व कर्मियों को पूरे गंगीय डॉल्फिन क्षेत्र से अवगत कराया गया है। इस दौरान वनक्षेत्र पदाधिकारी पंचम दुबे, वनपाल राणा रंजीत चौधरी वन रक्षी प्रेम कुमार, राजेश टुडू, सुनील कुमार, पप्पू कुमार, फीलिसिटस हांसदा एवं सभी डॉल्फिन प्रहरी शामिल थे।