देवेंद्र फडनवीस बनेंगे महाराष्ट्र के सीएम, आज सरकार बनाने का दावा, कल शपथ ग्रहण

महाराष्ट्र में आखिरकरा नए मुख्यमंत्री का फैसला हो गया। बुधवार को देवेंद्र फडणवीस महायुति गठबंधन के नेता चुन लिये गये। इस समर्थन का देवेंद्र फडणवीस ने आभार व्यक्त किया है। महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेतृत्व करने के लिए चुने गए देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा चुनाव को “ऐतिहासिक” करार दिया। इससे पहले  महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले मुंबई में कोर कमेटी की बैठक हुई, इस बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में  निर्मला सीतारमण, विजय रूपाणी, देवेंद्र फडणवीस खास तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान पहले से ही देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम के पद के लिए सहमति बन गयी।

सोशल मीडिया X पर @cbawankule (चन्द्रशेखर बावनकुले) के अनुसार-

महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले मुंबई में कोर कमेटी की बैठक हुई, इस बैठक में पर्यवेक्षक के तौर पर निर्मला सीतारमण, विजय रूपाणी, देवेंद्र फड़नवीस विशेष रूप से मौजूद रहे. इस दौरान सीएम पद की दौड़ में देवेन्द्र फड़णवीस का नाम चल रहा था.

इस बैठक में खबर आ रही है कि महाराष्ट्र के अगले सीएम के तौर पर कोर कमेटी से देवेंद्र फड़णवीस को हरी झंडी मिल गई है. सूत्रों के मुताबिक, अब 5 दिसंबर को देवेंद्र फड़णवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है.

अब देवेंद्र फडनवीस अपने समर्थकों के साथ राज्यपाल से मिलने राजभवन 3.30 बजे जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। बता दें कि फडनवीस गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

 

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: ‘सशरीर उपस्थिति’ के खिलाफ हेमंत सोरेन पहुंचे HC, MP-MLA कोर्ट ने दिया है आदेश

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *