• India
nabad gas kand, coal ministry action, bccl gas leak, dhanbad news, jharkhand breaking news, gas leak incident, kenduadih coal mine, bccl safety review, toxic gas leak, coal mine accident, breaking news today | झारखंड
झारखंड

धनबाद में जहरीली गैस से दो महिलाओं की मौत पर कोयला मंत्रालय का बड़ा एक्शन

धनबाद केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव से दो महिलाओं की मौत के बाद कोयला मंत्रालय ने GM को निलंबित किया। बीसीसीएल सुरक्षा मानकों की समीक्षा और राहत कार्य तेज।

Label

धनबाद: केंदुआडीह कोलियरी क्षेत्र की राजपूत बस्ती में जहरीली गैस रिसाव की घटना के बाद राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई गई है। कोयला मंत्रालय, बीसीसीएल और धनबाद जिला प्रशासन की टीमें लगातार मौके पर नज़र बनाए हुए हैं ताकि किसी भी तरह की और जनहानि को रोका जा सके।

घटना में दो महिलाओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण जहरीली गैस का रिसाव बताया गया है।


कोयला मंत्रालय का कड़ा कदम — GM गणेश चंद्र शाह निलंबित

घटना के बाद प्रबंधन स्तर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुटकी एरिया के महाप्रबंधक गणेश चंद्र शाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह कार्रवाई कोयला मंत्रालय के सचिव विक्रम देव दत्त के आदेश पर की गई।

बीसीसीएल अधिकारियों के अनुसार:

  • शाह का ट्रांसफर नहीं हुआ है

  • वे पुटकी में ही रहकर विभागीय कार्यों की निगरानी करते रहेंगे


एरिया प्रशासन में बड़ा फेरबदल

स्थिति को काबू में रखने और राहत कार्य में तेजी लाने के लिए बीसीसीएल ने एरिया प्रशासन में कई बदलाव किए हैं:

  • महाप्रबंधक G. Mahatha को पुटकी–बलिहारी एरिया का नया GM बनाया गया

  • अतिरिक्त रूप से पांच GM को भी क्षेत्र में तैनात किया गया

  • राहत एवं बचाव कार्य की सुपरविजन के लिए विशेष अधिकारी नियुक्त

बीसीसीएल के वरीय निदेशक ने इन बदलावों की पुष्टि की है।


28 गैस पीड़ितों का इलाज, IIT-ISM की टीम भी जुटी जांच में

बीसीसीएल प्रबंधन के अनुसार अब तक 28 गैस प्रभावित लोगों का इलाज किया जा चुका है।

बीसीसीएल के CMD मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा:

  • सभी पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जाएगी

  • गैस रिसाव की सटीक जांच के लिए IIT-ISM धनबाद के वैज्ञानिकों की मदद ली जा रही है

  • विशेषज्ञों की एक विशेष टीम गठित कर जांच तेज की गई है

  • तेंदुआ क्षेत्र में भी लगातार निगरानी की जा रही है


लगातार मॉनिटरिंग—राहत कार्य जारी

कोलियरी क्षेत्र में प्रशासन व अधिकारियों की टीमें लगातार तैनात हैं। प्रभावित इलाकों की सुरक्षा, गैस स्तर की जाँच और लोगों की सहायता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बीसीसीएल और जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि हालात पूरी तरह सामान्य होने तक राहत कार्य जारी रहेगा।

You can share this post!

Comments

Leave Comments