• India
alia bhatt, ranbir kapoor, raha kapoor, alia bhatt news, bollywood news, celebrity news, home inauguration, bangla home, alia ranbir new home, birthday celebration, rishi kapoor memories, alia bhatt instagram, ranbir kapoor news, bollywood updates, celebrity family moments | मनोरंजन
मनोरंजन

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने बेटी राहा संग किया 250 करोड़ के बंगले में गृह प्रवेश

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने नए 250 करोड़ के बंगले में गृह प्रवेश किया। बेटी राहा के बर्थडे और पिता ऋषि कपूर की यादों के साथ बिताए गए खूबसूरत पल अब सोशल मीडिया पर वायरल।

Label

बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने परिवार के साथ अपने नए 250 करोड़ के बंगले में गृह प्रवेश किया। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी बेटी राहा कपूर का जन्मदिन भी मनाया। आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर इस मौके की 15 खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें नए घर का गृह प्रवेश और राहा की बर्थडे पार्टी की झलकियाँ देखने को मिलीं।

तस्वीरों में राहा अपनी मां के साथ पिंक आउटफिट में नजर आईं, वहीं आलिया पीच कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और रणबीर कपूर व्हाइट कुर्ता-पायजामा में। कुछ तस्वीरों में आलिया अपनी सासू मां नीतू कपूर को गले लगाती दिखाई दीं, जबकि रणबीर अपने पिता ऋषि कपूर के सामने नतमस्तक नजर आए।

गृह प्रवेश पूजा की कुछ तस्वीरों में राहा हाथ में अक्षत लिए बैठी दिखाई दीं, तो कुछ तस्वीरों में वह अपने पापा की गोद में खेलती नजर आईं। आलिया ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, "नवंबर 2025, आप डेढ़ महीने के थे।"

इन तस्वीरों के साथ फैंस ने कपल और बेटी राहा को खूब प्यार और शुभकामनाएँ दी हैं।

You can share this post!

Comments

Leave Comments