• India
ranchi news, missing children, brother sister missing, ranchi police, masibari basti, | झारखंड
झारखंड

आठ दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, रांची में लापता भाई-बहन की तलाश में पुलिस का बड़ा अभियान, तीन SP के नेतृत्व में मौसीबाड़ी में छापेमारी

रांची के दुर्गा थाना क्षेत्र से लापता भाई-बहन की तलाश में पुलिस का सर्च ऑपरेशन तेज हो गया है। सिटी, ग्रामीण और ट्रैफिक SP के नेतृत्व में मौसीबाड़ी बस्ती समेत आसपास के इलाकों में छापेमारी, डॉग स्क्वायड और टेक्निकल टीम जांच में जुटी।

रांची : राजधानी रांची के दुर्गा थाना क्षेत्र स्थित मौसीबाड़ी बस्ती से बीते 2 जनवरी को लापता हुए भाई-बहन की तलाश तेज हो गई है। आठ दिन बीत जाने के बाद भी बच्चों का कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन और व्यापक कर दिया है। शुक्रवार को सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और ट्रैफिक एसपी के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम ने मौसीबाड़ी बस्ती और आसपास के इलाकों में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया।

पुलिस की टेक्निकल टीम कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), सीसीटीवी फुटेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर दोनों बच्चों का पता लगाने में जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर, डॉग स्क्वायड की टीम भी प्रशिक्षित कुत्तों की मदद से संभावित स्थानों पर सुराग तलाश रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, ताकि बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बरामद किया जा सके।

सघन तलाशी अभियान जारी

इस सर्च ऑपरेशन में धुर्वा, जगन्नाथपुर और सुखदेवनगर थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है। मौसीबाड़ी और उससे सटे इलाकों में हर संभावित ठिकाने की गहन तलाशी ली जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, टीम उन सभी लोगों से पूछताछ कर रही है जिन पर बच्चों के लापता होने को लेकर किसी भी तरह का संदेह जताया जा रहा है।

परिजनों की बढ़ती चिंता

लगातार आठ दिन बीत जाने के कारण बच्चों के परिजनों और स्थानीय लोगों में चिंता और मायूसी का माहौल है। परिजन लगातार पुलिस से गुहार लगा रहे हैं कि उनके बच्चों को किसी भी हालत में सुरक्षित वापस लाया जाए। स्थानीय लोग भी पुलिस अभियान में सहयोग कर रहे हैं।

जनता से पुलिस की अपील

रांची पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी लापता भाई-बहन के संबंध में कोई भी जानकारी मिलती है, तो वह तुरंत नजदीकी थाना या वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क करें। पुलिस का कहना है कि जनता की सतर्कता और सहयोग से इस मामले में अहम सुराग मिल सकता है।

पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि बच्चों की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और जल्द ही इस मामले में ठोस जानकारी सामने लाई जाएगी।

You can share this post!

Comments

Leave Comments