• India
War Film, bollywood news, filmnews, salman khan , army film, samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar, समाचार प्लस, समाचार प्लस झारखंड, समाचार प्लस लाइव, रांची, रांची न्यूज़, रांची खबर, रांची समाचार, रांची अपडेट, झारखण्ड, झारखंड खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड समाचार, sumeet roy ranchi, Jharkhand crime, crime news, Jharkhand murder, Jharkhand sports, Jharkhand politics, samacharplus Jharkhand, samachar plus ranchi, samacharplus ranchi, samachar plus editor, samacharplus news, samacharplus updates, samacharplus news, samachar plus bihar, हेमंत सोरेन, कलपना सोरेन, कल्पना सोरेन, हेमंत सोरेन झारखंड, हेमंत सोरेन खबर, हेमंत सोरेन लाइव, झारखंड, bihar, bihar news, bihar crime, bihar updates,  | मनोरंजन
मनोरंजन

Battle Of Galwan Teaser Out: सलमान खान आर्मी ऑफिसर के रोल में, वॉर ड्रामा की पहली झलक वायरल

Battle Of Galwan Teaser Out: सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर रिलीज हुआ ‘बैटल ऑफ गलवान’ का दमदार टीजर। आर्मी ऑफिसर के रोल में सलमान खान ने जीता फैंस का दिल। फिल्म 17 अप्रैल 2026 को होगी रिलीज।

सलमान खान का जन्मदिन हो और कोई बड़ा सरप्राइज न मिले, ऐसा हो ही नहीं सकता। 27 दिसंबर को बॉलीवुड के भाईजान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया और इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस को शानदार रिटर्न गिफ्ट दिया। लंबे इंतजार के बाद सलमान खान की अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान के जन्मदिन पर फिल्म ‘किक-2’ का ऐलान होगा, लेकिन भाईजान ने उम्मीदों से कहीं बड़ा धमाका करते हुए ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर जारी कर दिया। टीजर सामने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है।

आर्मी ऑफिसर के लुक में सलमान खान ने जीता दिल

‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने के बाद सलमान खान ने इस फिल्म के लिए खुद को पूरी तरह झोंक दिया। ‘बैटल ऑफ गलवान’ में सलमान एक भारतीय सेना के अधिकारी के किरदार में नजर आ रहे हैं। टीजर में उनका रफ एंड टफ लुक, आंखों में गुस्सा और देशभक्ति का जज्बा साफ झलकता है।

सलमान ने इस फिल्म के लिए कठिन ट्रेनिंग ली है। लद्दाख की बर्फीली चोटियों पर शूटिंग, ठंडे पानी में सीन और हाई-एल्टीट्यूड लोकेशंस की झलक टीजर में साफ दिखाई देती है। खास बात यह है कि टीजर में सलमान बंदूक नहीं, बल्कि लट्ठ लेकर दुश्मनों से भिड़ते नजर आ रहे हैं, जो 2020 के गलवान संघर्ष की सच्चाई को दर्शाता है।

2020 के भारत-चीन संघर्ष पर आधारित है फिल्म

अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी ‘बैटल ऑफ गलवान’ 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई ऐतिहासिक झड़प पर आधारित है। यह वही संघर्ष है, जिसमें दोनों देशों के सैनिकों ने बिना गोलियों के, डंडों और पत्थरों से आमने-सामने लड़ाई लड़ी थी। फिल्म में सलमान खान शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।

सोशल मीडिया पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया

टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
एक यूजर ने लिखा, “फाइनली सफलता का बिगुल बज गया।”
दूसरे ने कहा, “भारत माता की जय, भाईजान इससे बेहतर बर्थडे गिफ्ट नहीं दे सकते थे।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “कर्नल संतोष बाबू और हमारे बहादुर सैनिकों को इससे बेहतर ट्रिब्यूट नहीं मिल सकता।”

कब रिलीज होगी ‘बैटल ऑफ गलवान’

फिल्म में सलमान खान के साथ पहली बार चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। यह देशभक्ति से भरपूर वॉर ड्रामा फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

टीजर ने साफ कर दिया है कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय सेना के साहस, बलिदान और शौर्य को सलाम करने वाली एक भावनात्मक कहानी होगी।

You can share this post!

Comments

Leave Comments