• India
Train Theft News, Sadbhavna Express, Hajipur GRP, Sonpur GRP, Railway Crime, Bihar News, Train Robbery, Jewellery Theft, Indian Railways News, Crime News Bihar, GRP Action, Diamond Theft Case | बिहार
बिहार

Sadhbhavana Express में बड़ी चोरी का खुलासा, लाखों की चोरी, पति-पत्नी और बेटा समेत 6 गिरफ्तार

हाजीपुर और सोनपुर जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में सद्भावना एक्सप्रेस में हुई चोरी का पर्दाफाश। हीरे-सोने के जेवरात और आईफोन समेत लाखों का सामान बरामद, पति-पत्नी व बेटे सहित 6 गिरफ्तार।

हाजीपुर | सद्भावना एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हाजीपुर और सोनपुर जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में पति-पत्नी, बेटे सहित कुल छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के पास से हीरे की अंगूठी, हार, ब्रासलेट समेत लाखों रुपये मूल्य के जेवरात बरामद किए गए हैं।

सोनपुर जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि यह मामला 10 दिसंबर का है, जब मुजफ्फरपुर जिले के अमगोला थाना क्षेत्र निवासी सुमित कुमार ने चोरी को लेकर आवेदन दिया था। आवेदन के अनुसार, उनके मौसा संजीव खेमका और मौसी प्रीति खेमका गाड़ी संख्या 14015 सद्भावना एक्सप्रेस के कोच ए-2 में यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान सोनपुर रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात चोरों ने प्रीति खेमका का लेडीज पर्स चोरी कर लिया।

चोरी हुए पर्स में तीन डायमंड की अंगूठी, एक सोने की अंगूठी, सोने का ब्रासलेट, आईफोन 16, ईयर पॉड्स, एचडीएफसी व आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य जरूरी दस्तावेज थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनपुर और हाजीपुर जीआरपी ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूत्रों के आधार पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान इस कांड में संलिप्त छह आरोपितों—अंकित कुमार, धीरज सिंह, मंजू देवी, शंकर साह, रमेश कुमार और बद्रीनाथ प्रसाद—को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में पति-पत्नी और उनका बेटा भी शामिल है।

पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी गए अधिकांश जेवरात बरामद कर लिए हैं, जिनमें हीरे की अंगूठियां, हार, ब्रासलेट और अन्य कीमती आभूषण शामिल हैं। बरामद सामान की कुल कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।

इस छापेमारी दल में हाजीपुर रेल थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, सोनपुर रेल थानाध्यक्ष संजय पासवान, अनुसंधानकर्ता नीरज कुमार सहित अपराध आसूचना शाखा के कई अधिकारी और जवान शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है। साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि ट्रेन यात्रा के दौरान अपने कीमती सामान को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना रेलवे पुलिस को दें।

You can share this post!

Comments

Leave Comments