रांची। झारखंड हाईकोर्ट में जल्द ही नेतृत्व परिवर्तन होने जा रहा है। वर्तमान चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद मुंबई हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस एम. एस. सोनक को झारखंड हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुई कॉलेजियम की अहम बैठक में देश के कई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और न्यायाधीशों के तबादले और नई नियुक्तियों पर फैसला लिया गया। इसी क्रम में जस्टिस एम. एस. सोनक को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने को मंजूरी दी गई।
अधिसूचना के मुताबिक, वर्तमान चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान 8 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्त होंगे। उनके कार्यकाल के समाप्त होते ही जस्टिस एम. एस. सोनक औपचारिक रूप से झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालेंगे।
न्यायिक क्षेत्र में अपने लंबे अनुभव और अहम फैसलों के लिए पहचाने जाने वाले जस्टिस सोनक की नियुक्ति से झारखंड हाईकोर्ट को नया नेतृत्व और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि उनके अनुभव का लाभ राज्य की न्यायिक व्यवस्था को मिलेगा और लंबित मामलों के निपटारे में भी तेजी आ सकती है।