• India
russia military plane crash, an-22 aircraft crash, russian air force news, ivanovo plane accident, test flight crash, military aircraft accident, russia breaking news, world news hindi, samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar, समाचार प्लस, समाचार प्लस झारखंड, समाचार प्लस लाइव, रांची, रांची न्यूज़, रांची खबर, रांची समाचार, रांची अपडेट, झारखण्ड, झारखंड खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड समाचार, sumeet roy ranchi, Jharkhand crime, crime news, Jharkhand murder, Jharkhand sports, Jharkhand politics, samacharplus Jharkhand, samachar plus ranchi, samacharplus ranchi, samachar plus editor, samacharplus news, samacharplus updates, samacharplus news, samachar plus bihar | देश/विदेश
देश/विदेश

कैमरे में कैद हुआ खौफनाक हादसा, बीच हवा में दो टुकड़ों में टूटा रूसी सैन्य विमान AN-22

Russia Military Plane Crash: रूस के इवानोवो में टेस्ट फ्लाइट के दौरान AN-22 सैन्य विमान हवा में दो हिस्सों में टूट गया। हादसे में सभी क्रू मेंबर्स की मौत, जांच शुरू।

Russia Military Plane Crash: रूस से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। इवानोवो क्षेत्र में उड़ान भर रहा रूसी सैन्य परिवहन विमान AN-22 अचानक बीच हवा में दो हिस्सों में बंट गया। यह भयावह मंजर कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

परीक्षण उड़ान के दौरान हुआ हादसा

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एएन-22 सैन्य विमान एक टेस्ट फ्लाइट पर था। उड़ान के कुछ ही समय बाद विमान का संतुलन बिगड़ा और वह हवा में ही टूट गया। विमान तेज गति से नीचे गिरा और कुछ ही सेकंड में जमीन से टकराकर पूरी तरह तबाह हो गया।

सभी क्रू मेंबर्स की मौत

हादसा इतना अचानक और तेज था कि विमान में सवार सभी क्रू सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। किसी को बचाने का मौका तक नहीं मिला। हादसे का वीडियो देख लोग सहम गए हैं, जिसमें विमान को हवा में टूटते और आग के गोले में बदलते साफ देखा जा सकता है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने की पुष्टि

रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस हादसे की आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया कि विमान निर्जन इलाके में गिरा, जिससे किसी आम नागरिक को कोई नुकसान नहीं हुआ। मंत्रालय ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

आपराधिक मामला दर्ज, जांच तेज

रूस की जांच समिति ने इस मामले में आपराधिक केस दर्ज कर लिया है। यह केस उड़ान की तैयारी और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन से जुड़ा है। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ या इसमें किसी प्रकार की लापरवाही शामिल थी।

वीडियो ने बढ़ाई चिंता

इस दुर्घटना का वीडियो सामने आने के बाद रूसी सैन्य विमानों की सुरक्षा और रखरखाव पर सवाल उठने लगे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि AN-22 जैसे भारी सैन्य विमानों में इस तरह की विफलता बेहद गंभीर मानी जाती है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments