• India
jamshedpur news, jharkhand crime news, potka police station, chowkidar murder, brutal murder case, road accident conspiracy, jharkhand police, jamshedpur crime, latest hindi news, samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar,  | झारखंड
झारखंड

जमशेदपुर में थाने से महज एक किलोमीटर दूर चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम की हत्या

जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र में चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने हत्या को सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की। पुलिस जांच में जुटी।

जमशेदपुर । झारखंड के जमशेदपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पोटका थाना में पदस्थापित नवनियुक्त चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह है कि आरोपियों ने इस नृशंस हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।

यह घटना मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। पोटका थाना को पहले सड़क हादसे की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल थाना से करीब एक किलोमीटर दूर बड़ासिगदी गांव के पास मुख्य सड़क पर स्थित है।

मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम का शव खून से लथपथ अवस्था में सड़क किनारे औंधे मुंह पड़ा हुआ है। शव की स्थिति और गले पर गहरे घाव को देखकर प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हो गया कि यह सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि धारदार हथियार से की गई निर्मम हत्या है।

घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ अरुण कुमार मुंडा और सीओ निकिता बाला भी मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष जांच टीम का गठन किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

थाने के चौकीदार की इस तरह दिनदहाड़े हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और पुलिस प्रशासन से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं।

You can share this post!

Comments

Leave Comments