• India
filmfare ott awards 2025, filmfare ott winners list, jaideep ahlawat award, ananya panday award, pataal lok season 2, best web series 2025, ott awards india, hindi entertainment news, web series awards, bollywood ott news, samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar,   | मनोरंजन
मनोरंजन

Filmfare OTT Awards 2025: Patal lok 2 और Call Me Bae के दमदार प्रदर्शन, Jaideep Ahlawat और Ananya Pande ने जीता बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस अवॉर्ड

Filmfare OTT Awards 2025 Winners List: पाताल लोक सीजन 2 के लिए जयदीप अहलावत को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, कॉल मी बे के लिए अनन्या पांडे बनीं बेस्ट एक्ट्रेस। जानिए पूरी विजेता सूची।

15 दिसंबर 2025 को आयोजित Filmfare OTT Awards में भारतीय ओटीटी इंडस्ट्री की बेहतरीन वेब सीरीज, वेब फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस साल के अवॉर्ड्स में दमदार परफॉर्मेंस, मजबूत कहानियां और नई प्रतिभाओं का बोलबाला रहा।

जयदीप अहलावत बने बेस्ट एक्टर

पाताल लोक सीजन 2 में इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी के किरदार के लिए जयदीप अहलावत को बेस्ट एक्टर (ड्रामा, मेल) का अवॉर्ड मिला। उनके किरदार की गहराई और दमदार परफॉर्मेंस ने जजों और दर्शकों को प्रभावित किया।

अनन्या पांडे को बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब

कॉमिक वेब फिल्म कॉल मी बे के लिए अनन्या पांडे ने बेस्ट एक्ट्रेस (कॉमेडी) का अवॉर्ड अपने नाम किया। उनकी फ्रेश परफॉर्मेंस और कॉमिक टाइमिंग ने फैंस को दीवाना बना दिया।

वेब सीरीज और तकनीकी अवॉर्ड्स

  • बेस्ट वेब सीरीज: ब्लैक वारंट

  • क्रिटिक्स चॉइस बेस्ट सीरीज: पाताल लोक सीजन 2

  • बेस्ट एक्टर (कॉमेडी): बरुण सोबती (रात जवान है)

  • सपोर्टिंग रोल्स: राहुल भट्ट, तिलोत्तमा शोम, विनय पाठक, रेणुका शाहणे

  • वेब ओरिजिनल फिल्म: गर्ल्स विल बी गर्ल्स

  • बेस्ट एक्ट्रेस (वेब फिल्म): सान्या मल्होत्रा (मिसेज)

  • बेस्ट एक्टर (वेब फिल्म): अभिषेक बनर्जी (स्टोलन)

  • क्रिटिक्स चॉइस एक्टर: विक्रांत मैसी (सेक्टर 36)

  • ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस: अनुराग ठाकुर (ब्लैक वारंट), लिसा मिश्रा (कॉल मी बे)

अवॉर्ड्स की खास बातें

इस साल Filmfare OTT Awards में नए और अनुभवी कलाकारों की भरपूर उपस्थिति रही। पाताल लोक 2 और खौफ जैसी वेब सीरीज ने तकनीकी और अभिनय दोनों ही दृष्टियों से छाई रहीं।

Filmfare OTT Awards 2025 ने साबित कर दिया कि भारतीय ओटीटी कंटेंट में अब कहानी और अभिनय की गुणवत्ता वैश्विक स्तर पर पहुँच चुकी है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments