• India
ranchi news, ketari bagan railway gate, train accident ranchi, chutia police station, jharkhand news, railway accident, breaking news ranchi, train se kata, local news ranchi, samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar,  | झारखंड
झारखंड

केतारी बागान रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत

रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में केतारी बागान रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की पहचान में जुटी है।

रांची। चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत केतारी बागान रेलवे फाटक के समीप मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे फाटक पार करने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी अचानक तेज गति से ट्रेन आ गई। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि व्यक्ति को संभलने का मौका नहीं मिला और वह सीधे ट्रेन से कट गया। हादसा इतना भयावह था कि मृतक का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही चुटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी जाएगी। इस घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा।

You can share this post!

Comments

Leave Comments