रांची। चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत केतारी बागान रेलवे फाटक के समीप मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे फाटक पार करने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी अचानक तेज गति से ट्रेन आ गई। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि व्यक्ति को संभलने का मौका नहीं मिला और वह सीधे ट्रेन से कट गया। हादसा इतना भयावह था कि मृतक का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही चुटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी जाएगी। इस घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा।