यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे ने दहशत फैला दी। आगरा से नोएडा की ओर जा रही लेन पर घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार कई वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद सात बसों और तीन छोटे वाहनों में भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में अब तक चार लोगों की जलकर मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 25 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
घने कोहरे में हुआ हादसा, शून्य थी दृश्यता
यह दर्दनाक हादसा बलदेव थाना क्षेत्र के खड़ेहरा गांव के पास माइल स्टोन संख्या 125 पर हुआ। मंगलवार तड़के क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे सड़क पर दृश्यता लगभग शून्य हो गई थी। आगे-पीछे चल रहे वाहन एक-दूसरे को नहीं देख पाए और तेज रफ्तार के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों में तुरंत आग भड़क उठी।
बसों में मची चीख-पुकार, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
आग लगते ही बसों में चीख-पुकार और भगदड़ मच गई। कई यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई, जबकि कुछ यात्री बसों के अंदर ही फंसे रह गए। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में वाहन जलकर खाक हो गए।
दमकल की दर्जन भर गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
सूचना मिलते ही मौके पर करीब एक दर्जन दमकल वाहन पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के कारण आगरा से नोएडा जाने वाली एक्सप्रेसवे लेन पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
क्रेन की मदद से जले हुए वाहनों को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात धीरे-धीरे बहाल किया गया।
प्रशासन मौके पर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया—
“इस हादसे में सात बसों और तीन छोटे वाहनों में आग लगी है। अब तक चार यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है। 25 से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।”
पुलिस ने बताया कि दो मृतकों की पहचान कर ली गई है, जबकि अन्य की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।
हादसे की जांच शुरू
प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती जांच में घना कोहरा और तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। अधिकारियों ने वाहन चालकों से कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।