• India
pm modi foreign visit, pm modi three nation tour, jordan visit news, ethiopia visit india, oman visit pm modi, india middle east relations, india africa ties, bilateral talks, defence cooperation, trade diplomacy, samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar, समाचार प्लस, समाचार प्लस झारखंड, समाचार प्लस लाइव, रांची, रांची न्यूज़, रांची खबर, रांची समाचार, रांची अपडेट, झारखण्ड, झारखंड खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड समाचार,  | देश/विदेश
देश/विदेश

आज से शुरू हो रही है पीएम मोदी की विदेश यात्रा, जॉर्डन इथियोपिया ओमान में होंगे अहम समझौते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिसंबर से चार दिनों में तीन देशों जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा करेंगे। दौरे का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंध, व्यापार, रक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूत करना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 15 दिसंबर से तीन देशों की चार दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की राजकीय यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देना, साथ ही व्यापार, रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देना है।

प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा आज से शुरू हो रही है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी 15 से 16 दिसंबर तक जॉर्डन, 16 से 17 दिसंबर तक इथियोपिया और 17 से 18 दिसंबर तक ओमान में रहेंगे।

जॉर्डन में राजा अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात

यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन पहुंचेंगे। यहां वे राजा अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस यात्रा से भारत-जॉर्डन संबंधों को नई मजबूती मिलेगी। दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग, निवेश और क्षेत्रीय शांति जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

इथियोपिया की पहली यात्रा करेंगे पीएम मोदी

16 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी इथियोपिया के लिए रवाना होंगे। यह पीएम मोदी की इथियोपिया की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। अदीस अबाबा में प्रधानमंत्री मोदी इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, विकास सहयोग और अफ्रीकी क्षेत्र में साझेदारी पर बातचीत होने की संभावना है।

ओमान में सुल्तान हैथम बिन तारिक से होगी भेंट

इथियोपिया के बाद प्रधानमंत्री मोदी 17 दिसंबर को ओमान जाएंगे। ओमान सल्तनत में पीएम मोदी की मुलाकात सुल्तान हैथम बिन तारिक से होगी। भारत और ओमान के द्विपक्षीय संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के अवसर पर यह यात्रा खास मानी जा रही है। वर्ष 2023 के बाद ओमान की यह प्रधानमंत्री मोदी की दूसरी यात्रा होगी।

रणनीतिक और कूटनीतिक दृष्टि से अहम दौरा

प्रधानमंत्री मोदी की यह तीन देशों की यात्रा भारत की वैश्विक कूटनीति के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। माना जा रहा है कि इस दौरे से मध्य पूर्व और अफ्रीकी देशों के साथ भारत के संबंध और मजबूत होंगे

You can share this post!

Comments

Leave Comments