भारतीय फुटबॉल प्रेमियों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और 2022 फीफा वर्ल्ड कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी शनिवार तड़के ‘गोट इंडिया टूर’ के तहत भारत पहुंच गए। कोलकाता एयरपोर्ट पर मेसी के स्वागत के लिए हजारों फैंस उमड़ पड़े। जैसे ही मेसी एयरपोर्ट से बाहर आए, पूरा इलाका नारों और तालियों से गूंज उठा। फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए घंटों पहले से एयरपोर्ट पर डटे रहे।
तीन दिन के भारत दौरे के दौरान लियोनेल मेसी चार राज्यों—पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र और दिल्ली—का दौरा करेंगे। उनके दौरे का पहला चरण कोलकाता में शुरू हुआ, जहां वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
कोलकाता में होगा मेसी का भव्य कार्यक्रम
मेसी का दिन एक खास मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम से शुरू होगा, जिसमें वे अपने भारतीय प्रशंसकों से रूबरू होंगे। इसके बाद वे अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद मेसी युवा भारती क्रीड़ांगन पहुंचेंगे, जहां आयोजित समारोह में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी मौजूद रहेंगे।
इसके बाद मेसी ऐतिहासिक साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां उनकी मुलाकात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से होगी।
बिधाननगर के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस अनीश सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर 1:05 बजे तक चलेगा। फैंस के लिए स्टेडियम के पांच गेट सुबह 7 बजे से खोल दिए जाएंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और किसी भी तरह के टीफो, मेगाफोन या ज्वलनशील वस्तुओं को स्टेडियम के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
हैदराबाद से मुंबई तक रहेगा मेसी का जलवा
कोलकाता में कार्यक्रमों के बाद मेसी हैदराबाद के लिए रवाना होंगे, जहां वे तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ एक दोस्ताना मैच खेलेंगे।
इसके बाद मेसी मुंबई पहुंचेंगे। यहां वे दोपहर में पैडल कप में हिस्सा लेंगे और शाम को एक चैरिटी मैच खेलेंगे। मुंबई में मेसी वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम और एक चैरिटी फैशन शो में भी भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात
भारत दौरे के अंतिम चरण में लियोनेल मेसी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे। सोमवार (15 दिसंबर) को वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शिरकत करने के साथ ही मेसी का ऐतिहासिक भारत दौरा समाप्त हो जाएगा।
लियोनेल मेसी का यह दौरा न सिर्फ फुटबॉल प्रेमियों के लिए यादगार साबित होने वाला है, बल्कि भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला माना जा रहा है।