• India
lok bhawan name, jharkhand governor house new name, लोक भवन, बिरसा भवन  | झारखंड
झारखंड

रांची का लोक भवन बनेगा ‘बिरसा भवन’, दुमका का ‘सिदो कान्हू’—सदन में प्रस्ताव पेश

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विधानसभा के पटल पर लोक भवन के नाम में बदलाव करने का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने रखा.

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विधानसभा के पटल पर लोक भवन के नाम में बदलाव करने का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने रखा. प्रस्ताव में रांची स्थित लोक भवन का नाम बदल कर बिरसा भवन और दुमका स्थित लोक भवन का नाम सिदो कान्हू  किए जाने का जिक्र है.

सदन में संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 154 के अंतर्गत राज्य कार्यपालिक शक्ति राज्यपाल के अधीन होती है. ऐसे में राज्यपाल का पद राज्य पद होता है और राज्यपाल के कार्यालय से राज्य के विधायिक कार्य को निबटारा किया जाता है. विधानसभा से पारित विधेयकों को  अनुमति देना. ऐसे कई काम है. जिसमें राज्य कार्यपालिक के काम का निष्पादन किया जाता है.

राज्यभवन राज्य सरकार की संपत्ति है. जिसका नामकरण करने का अधिकार भी राज्य के पास है. जिसके तहत  रांची स्थित लोक भवन का नाम बदल कर बिरसा भवन और दुमका स्थित लोक भवन का नाम सिदो कान्हू  के नाम पर करने का प्रस्ताव पेश किया है.  

You can share this post!

Comments

Leave Comments