• India
jpsc cdpo result, jpsc result 2025, cdpo mains result, jpsc latest news, jharkhand jpsc news, cdpo interview update, jpsc cdpo recruitment, cdpo vacancy jharkhand, jpsc exam news, jharkhand government job | झारखंड
झारखंड

16 महीने के इंतजार के बाद JPSC CDPO मेंस का रिजल्ट जारी, 163 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित

JPSC ने 16 महीने की देरी के बाद CDPO मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 163 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चयनित हुए हैं। जानें पूरी भर्ती प्रक्रिया की अपडेट।

रांची (RANCHI): लंबे इंतजार के बाद झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) भर्ती परीक्षा की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। करीब 16 महीने की देरी के बाद घोषित इस परिणाम में कुल 163 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया है। CDPO के कुल 64 पदों पर नियुक्ति होनी है, जिनमें से 32 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। अब चयनित अभ्यर्थियों को 50 अंकों के साक्षात्कार (इंटरव्यू) में शामिल होना होगा, जिसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

अगस्त 2024 में हुई थी मुख्य परीक्षा

यह भर्ती विज्ञापन वर्ष 2023 में जारी किया गया था। JPSC ने 10 जून 2024 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी, जिसका परिणाम 15 जुलाई 2024 को घोषित हुआ था। इसमें 1590 उम्मीदवार सफल हुए थे। इसके बाद 2 से 4 अगस्त 2024 के बीच मुख्य परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 1511 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

रिजल्ट में देरी से नाराज थे अभ्यर्थी

मुख्य परीक्षा के परिणाम में लगातार हो रही देरी को लेकर अभ्यर्थियों में भारी नाराजगी देखने को मिली थी। उम्मीदवारों ने कई बार JPSC और राज्य सरकार से रिजल्ट जारी करने की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिलने से आक्रोश बढ़ता गया। इसी वजह से सोमवार से अभ्यर्थियों ने रांची में भूख हड़ताल भी शुरू कर दी थी। उनका कहना था कि परिणाम में देरी से उनका भविष्य और करियर प्रभावित हो रहा है।

दबाव के बाद जारी हुआ परिणाम

अभ्यर्थियों के बढ़ते दबाव और आंदोलन के बाद आखिरकार सोमवार देर शाम JPSC ने CDPO मेंस का रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट जारी होते ही चयनित उम्मीदवारों में खुशी की लहर दौड़ गई। अब आयोग जल्द ही इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू करेगा।

उम्मीदवारों को जल्द नियुक्ति की उम्मीद

चयनित अभ्यर्थियों को अब उम्मीद है कि आगे की चयन प्रक्रिया बिना किसी और देरी के पूरी की जाएगी और उन्हें जल्द ही नियुक्ति मिलेगी। आयोग की ओर से इंटरव्यू की तारीख जल्द जारी करने की संभावना है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments