गिरिडीह : जिले के पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिचक गांव में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर एक युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा देखा। मृतक की पहचान हरिचक निवासी टुपलाल दास के 30 वर्षीय पुत्र प्रकाश दास के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह कुछ ग्रामीण खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर रेलवे ट्रैक पर पड़े शव पर पड़ी। शव की हालत बेहद क्षत-विक्षत थी, जिसे देखकर ग्रामीण डर गए और तुरंत इसकी सूचना पचंबा थाना पुलिस को दी। देखते ही देखते यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
सूचना मिलते ही पचंबा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है।
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा है, आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है। पुलिस हर पहलू से मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक का माहौल है।
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।