धनबाद: केंदुआडीह गैस रिसाव का मामला अब धीरे-धीरे गंभीर रूप लेता जा रहा है। बढ़ते खतरे को देखते हुए BCCL प्रबंधन ने सोमवार को गैस प्रभावित क्षेत्र के सभी घरों की दीवारों पर चेतावनी नोटिस चस्पा कर इलाके को असुरक्षित घोषित कर दिया है। नोटिस में साफ शब्दों में लिखा गया है कि “यह क्षेत्र रहने के लिए सुरक्षित नहीं है, यहां जान का खतरा बना हुआ है।”
बीसीसीएल द्वारा लगाए गए इन नोटिसों में लोगों से अपील की गई है कि वर्तमान हालात में वे इस इलाके में न रहें, क्योंकि गैस रिसाव से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रबंधन का कहना है कि हालात को काबू में करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुधार नहीं हो सका है।
हालात में नहीं हुआ सुधार, इसलिए जारी की गई चेतावनी
बीसीसीएल अधिकारियों के अनुसार काफी प्रयासों के बावजूद गैस रिसाव की स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसी कारण प्रभावित क्षेत्र को फिलहाल पूरी तरह असुरक्षित मानते हुए लोगों को वहां से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। प्रबंधन की टीम घर-घर जाकर नोटिस चिपका रही है ताकि हर व्यक्ति को संभावित खतरे की जानकारी मिल सके।
नोटिस का स्थानीय लोगों ने किया विरोध
हालांकि बीसीसीएल के इस कदम का स्थानीय निवासियों ने कई जगह विरोध भी किया है। लोगों का कहना है कि वे अपने घर और जमीन छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे, चाहे कितनी भी चेतावनी क्यों न दी जाए। प्रभावित क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है।
प्रशासन और बीसीसीएल की टीम अलर्ट
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और बीसीसीएल की टीमें लगातार क्षेत्र की निगरानी कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।