• India
zeeshan khan accident, bigg boss ott zeeshan khan, zeeshan khan news, tv actor accident, mumbai accident news, versova accident, kumkum bhagya actor, naagin 6 actor, entertainment news, tv industry news | मनोरंजन
मनोरंजन

मुंबई में सड़क दुर्घटना का शिकार हुए ‘बिग बॉस OTT’ के फेम जीशान खान

Bigg Boss OTT और कुमकुम भाग्य फेम टीवी एक्टर जीशान खान मुंबई के वर्सोवा में सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में उनकी कार के एयरबैग खुले, लेकिन वह पूरी तरह सुरक्षित हैं।

‘बिग बॉस OTT’ फेम और टीवी अभिनेता जीशान खान सोमवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। यह हादसा मुंबई के वर्सोवा इलाके में उस वक्त हुआ, जब उनकी कार एक दूसरी गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि अभिनेता की कार के एयरबैग तक खुल गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में जीशान खान को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं।

हादसे के बाद सामने आईं कार की तस्वीरों को देखकर फैंस काफी घबरा गए थे, लेकिन बाद में जब यह पुष्टि हुई कि अभिनेता सुरक्षित हैं, तो सभी ने राहत की सांस ली।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, 8 दिसंबर की रात करीब 8:30 बजे, जीशान खान अपनी ब्लैक कलर की कार से वर्सोवा-अंधेरी के रास्ते गुजर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनके सामने एक ग्रे रंग की कार आ गई और दोनों गाड़ियों की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत

हादसे के बाद जीशान खान ने पास के पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

बाल-बाल बचे एक्टर, फैंस ने की दुआ

सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई, लेकिन दोनों गाड़ियों को नुकसान जरूर पहुंचा है। जैसे ही हादसे की खबर सोशल मीडिया पर फैली, फैंस लगातार जीशान खान की सलामती की दुआ करते नजर आए।

टीवी और ओटीटी की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा

जीशान खान को टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में आर्यन खन्ना के किरदार से खास पहचान मिली थी। इसके अलावा वे एकता कपूर के शो ‘नागिन 6’, ओटीटी रियलिटी शो ‘लॉक अप’ और ‘बिग बॉस OTT सीजन 1’ में भी नजर आ चुके हैं। बिग बॉस में उनके गेम को दर्शकों ने खूब सराहा था।

You can share this post!

Comments

Leave Comments