Labelपलामू (झारखंड): छतरपुर थाना क्षेत्र में इलाज के बहाने एक महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पीड़िता ने पुलिस को दिए लिखित आवेदन में बताया कि वह अपने बच्चे के साथ ससुराल नौडीहाबाजार में रहती है, जबकि उसका पति बाहर काम करता है। बच्चे की तबीयत खराब रहने पर वह अक्सर छतरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हुटगुगदाग स्थित झोलाछाप डॉक्टर संजय कुमार के क्लीनिक में इलाज कराने जाती थी।
छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत सिन्हा ने सोमवार को बताया कि 5 दिसंबर को जब बच्चे की तबीयत फिर बिगड़ी, तो पीड़िता उसे इलाज के लिए संजय कुमार के क्लीनिक ले गई। आरोपी ने बच्चे को सर्दी बताकर भाप दिलाने के बहाने अपने घर ले जाने को कहा, जो क्लीनिक के बगल में ही स्थित है।
पीड़िता का आरोप है कि घर के अंदर पहुंचते ही आरोपी ने दरवाजा बंद कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। घटना से भयभीत महिला ने दो दिन बाद, 7 दिसंबर को पुलिस को पूरी जानकारी दी।
पीड़िता के आवेदन के आधार पर छतरपुर थाना में कांड संख्या 245/25, दिनांक 07.12.25, धारा 64/352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई और नौडीहाबाजार थाना क्षेत्र के नामुदाग रबदा निवासी आरोपी संजय कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में छापामारी दल का नेतृत्व पुअनि सुशील उरांव ने किया, जिसमें पुअनि सह अनुसंधानकर्ता इंद्रजीत राणा सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।