• India
tiserra news, dhanbad news, fake liquor factory, bccl quarters raid, illegal liquor dhanbad, excise department dhanbad, jharkhand crime news, tiserra police, chandkuiya fake liquor, excise raid jharkhand, dhanbad latest updates, samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar, समाचार प्लस, समाचार प्लस झारखंड, समाचार प्लस लाइव, रांची, रांची न्यूज़,  | झारखंड
झारखंड

धनबाद में अवैध शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश, BCCL आवासों से 90 पेटी नकली शराब जब्त

धनबाद के तिसरा क्षेत्र में उत्पाद विभाग ने अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। BCCL आवास से 90 पेटी नकली शराब, स्प्रिट, स्टीकर और मशीन बरामद। फैक्ट्री संचालक साधु चौहान और पवन चौहान फरार, कई होटलों को होती थी सप्लाई।

Label

तिसरा (धनबाद)। धनबाद उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर तिसरा थाना क्षेत्र के चांदकुइयां पांच नंबर काली मंदिर के नजदीक बीसीसीएल के दो आवासों में चल रही अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

छापेमारी के दौरान टीम ने नाइट ईगल, रॉयल स्टैग, मैकडॉवेल्स और सिग्नेचर जैसे विदेशी ब्रांड के लगभग 90 पेटी यानी 1080 बोतल नकली शराब बरामद की। इसके साथ ही भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट, खाली बोतलें, फर्जी स्टीकर और शराब तैयार करने वाली मशीन भी जब्त की गई।

संचालक और मजदूर मौके से फरार

जैसे ही छापेमारी की भनक लगी, फैक्ट्री के मुख्य संचालक साधु चौहान और पवन चौहान समेत मजदूर मौके से फरार हो गए। उत्पाद विभाग ने कई नकली शराब की बोतलें मौके पर ही नष्ट कर दीं।

छापेमारी टीम में झरिया अंचल प्रभारी जितेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, अमित गुप्ता, जय हेमराम, कुलदीप कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे।


पुलिस की लापरवाही पर सवाल: नाक के नीचे चल रही थी फैक्ट्री

स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध फैक्ट्री कई महीनों से बीसीसीएल आवास में संचालित हो रही थी, लेकिन तिसरा थाना पुलिस को इसकी कोई भनक नहीं लगी
गश्ती वाहन कई बार इलाके से गुजरते थे, फिर भी यह फैक्ट्री खुलेआम चलती रही। इससे लोगों में पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे हैं।


कई होटलों को होती थी सप्लाई

उत्पाद विभाग को जानकारी मिली है कि इस नकली शराब को झरिया, तिसरा, लोदना और अलकडीहा थाना क्षेत्र के कई होटलों में सप्लाई किया जा रहा था।

छापेमारी के दौरान विभाग ने दो महत्वपूर्ण रजिस्टर और कई दस्तावेज बरामद किए हैं, जिनमें

  • होटल संचालकों के नाम,

  • नकली शराब खरीद का विवरण,

  • भुगतान और सप्लाई से जुड़े रिकॉर्ड शामिल हैं।

उत्पाद विभाग इन होटलों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है और आगे और भी छापेमार कार्रवाई की संभावना है।


विभाग का बयान

“छापेमारी में भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब जब्त की गई है। अवैध शराब कारोबार पर निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।”
– जितेंद्र कुमार, झरिया अंचल प्रभारी, उत्पाद विभाग

You can share this post!

Comments

Leave Comments