• India
jamshedpur murder case swarnarekha river olidih police crime news jharkhand youth killed investigation, samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar, समाचार प्लस, समाचार प्लस झारखंड, समाचार प्लस लाइव, रांची, रांची न्यूज़, रांची खबर, रांची समाचार, रांची अपडेट, झारखण्ड, झारखंड खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड समाचार, sumeet roy ranchi, Jharkhand crime, crime news, Jharkhand murder, Jharkhand sports, Jharkhand politics, samacharplus Jharkhand, samachar plus ranchi, samacharplus ranchi, samachar plus editor, samacharplus news,  | झारखंड
झारखंड

जमशेदपुर में युवक की हत्या, स्वर्णरेखा नदी से बरामद हुआ शव

जमशेदपुर में एक 24 वर्षीय युवक प्रदीप साव की हत्या कर उसका शव स्वर्णरेखा नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परिवार ने स्थानीय युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Label

जमशेदपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 24 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को स्वर्णरेखा नदी में फेंक दिया गया। ओलिडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर एन में रहने वाले श्यामनगर निवासी प्रदीप साव का शव गुरुवार सुबह नदी से बरामद किया गया। मृतक पेशे से प्लंबर था।

30 नवंबर की रात से था लापता

परिवार के अनुसार, प्रदीप 30 नवंबर की रात से घर नहीं लौटा था। उसके भाई दीपक साव ने ओलिडीह थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। गुरुवार को पुलिस और एनडीआरएफ की संयुक्त टीम ने नदी किनारे सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके दौरान प्रदीप का शव पानी से बाहर निकाला गया।

तीन साथियों पर हत्या का शक, पुलिस हिरासत में

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रदीप के तीन साथियों ने ही उसकी हत्या की। आशंका है कि 30 नवंबर की रात इन लोगों ने किसी धारदार हथियार से प्रदीप की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के इरादे से शव को नदी में फेंक दिया।
ओलिडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, संदिग्धों की निशानदेही पर ही शव की बरामदगी संभव हो पाई, हालांकि पुलिस ने अभी आधिकारिक गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रदीप का स्थानीय युवकों—
कुंदन पोलियो, रवि बाला, और बाबू उर्फ लूडो—से विवाद हुआ था और उन्होंने प्रदीप के साथ मारपीट भी की थी। परिवार को शक है कि यही युवक उसे नदी किनारे ले गए, जहां उसकी पिटाई की गई और हत्या के बाद शव को पानी में फेंक दिया गया।

परिवार ने यह भी बताया कि प्रदीप का मोबाइल फोन उसी रात से स्विच ऑफ आ रहा था, जिससे आशंका और गहरी हो गई थी।

You can share this post!

Comments

Leave Comments