Labelभारतीय महिला हॉकी टीम में कोचिंग विवाद गहराने लगा है। टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने 1 दिसंबर (सोमवार) को अचानक निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस फैसले से सभी हैरान थे, लेकिन अब द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट ने इस पूरे घटनाक्रम को नया मोड़ दे दिया है।
सीनियर खिलाड़ियों की शिकायत ने बदली पूरी स्थिति
रिपोर्ट के अनुसार, टीम की सीनियर खिलाड़ियों ने 3–4 दिन पहले खेल मंत्रालय से हरेंद्र सिंह के व्यवहार और कथित ‘तानाशाही रवैये’ की शिकायत की थी। खिलाड़ियों ने मंत्रालय को बताया था कि वे हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में नेशनल टीम के लिए खेलने में असहज और अनिच्छुक हैं।
सूत्रों के मुताबिक, यह दूसरी बार था जब खिलाड़ियों ने हरेंद्र सिंह के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज की थी।
हॉकी इंडिया ने तुरंत लिया फैसला
हालात को बिगड़ते हुए देखते हुए हॉकी इंडिया ने सोमवार को हरेंद्र सिंह से तत्काल प्रभाव से नाता तोड़ने का फैसला किया। उनकी जगह जल्द ही नए मुख्य कोच की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।
टीम में अस्थिरता बढ़ी
हरेंद्र सिंह के अचानक हटने से आगामी टूर्नामेंट की तैयारी कर रही भारतीय महिला हॉकी टीम के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है। खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के बीच तनाव लंबे समय से बढ़ रहा था, जो अब सामने आ गया है।