प्यार अंधा होता है कहते हैं प्यार के आगे किसी का जोर नहीं चलता और फिर जात-पात और सरहद जैसी बाधाएं खुद दूर हो जाती हैं। प्यार में पड़कर व्यक्ति वही करता है, जो उसे अच्छा लगता है। विदेशी लड़कियों की भारत के छोटे शहरों के लड़कों से पहले प्यार फिर भारत आकर शादी की घटनाएं आम हैं, कुछ ऐसा ही एक मामला बिहार के बांका जिले में सामने आई है. जब इंग्लैंड की रहने वाली हेलेन (Helen) सात समन्दर पार कर बिहार के अमित से शादी रचाने यहां पहुंच गईं.
अमेरिका में इंजीनियर हैं अमित
दरअसल, यह पूरा मामला बिहार के बांका जिले के रहने वाले अमित कुमार से जुड़ी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित अमेरिका में इंजीनियर हैं और उन्हें इंग्लैंड की हेलेन नाम की लड़की से प्यार हो गया. हेलेन भी अमित को दिल दे बैठीं थीं. प्यार के इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए दोनों ने शादी करने का फैसला किया. इसके लिए दोनों ने अपने अपने परिवारों को राजी किया और शादी तारीख भी तय कर दी.
झारखंड पहुंच देवघर में शादी की
इंग्लैंड की ऑक्सफोर्ड सिटी की निवासी हेलेन ने अपनी मां लूसी बैडली, पिता पैट्रिक बैडली को मन लिया और वो शादी के लिए राजी हो गए. इसके बाद हेलेन (Helen) अपने परिवार और कुछ खास दोस्तों के साथ बिहार पहुंचे और दोनों देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ (baba baidyanath) की नगरी देवघर झारखंड पहुंचे और शादी की. दोनों परिवार इस रिश्ते से काफी प्रसन्न हैं. लड़के के पिता सुरेश राय ने बताया कि अमेरिका में रहते हुए अमित की मुलाकात हेलेन से हुई थी.
हेलेन को गुड़िया कहकर पुकारने लगे हैं लोग
रिपोर्ट्स के मुताबिक दुल्हन को नया नाम गुड़िया दिया गया है. हेलेन को वर पक्ष के लोग प्यार से गुड़िया कहकर पुकारने लगे हैं. इस शादी के चर्चे पूरे इलाके में हो रही है और अब तो इनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है .
ये भी पढ़ें : PSLV-C54 रॉकेट हुआ लॉन्च, 8 नैनो उपग्रह भी ले गया साथ, महासगरीय अध्ययन में मिलेगी मदद