Deoghar Shivbarat: देवघर (Deoghar) में इस साल का शिव बारात काफी ख़ास होने जा रहा है। गोड्डा लोकसभा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा की बाबा नगरी से निकलने वाली शिवबारात में इस साल से उनका एक्टिव रोल रहेगा।
उन्होंने कहा की देवघर में वर्षो से देवघर के पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े द्वारा शिवबारत निकाला जाता रहा है।वही उन्होंने कहा की बाबा नगरी से निकलने वाले शिवबारात में शिवभक्तो या स्थानीय लोगों से कोई धन के रूप में कोई सहयोग नहीं लिया जाएगा, सिर्फ उनका तन मन का उन्हे सहयोग चाहिए।
वही सांसद निशिकांत दुबे ने कहा इस साल बाबा नगरी से निकलने वाली शिवबारात ऐतिहासिक होगा।जिसमे बॉलीवुड और भोजपुरी के कई सुपर स्टार, सेलिब्रिटी और गायक शामिल होंगे। जिसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt), भाग्यश्री (Bhagyashree), खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav), कैलाश खैर (kailash Kher), मनोज तिवारी (Manoj Tiwari), आम्रपाली (Amrapali) सहित कई नामचीन हस्तियां शामिल होगें। सभी बाबा के बारात में आने के लिए उत्सुक हैं।
देवघर से रंजीत कुमार की रिपोर्ट
इसे भी पढें: दुनिया का सबसे लंबा रिवर Cruise Ganga Vilas पहुंचा साहिबगंज, झारखंड के पर्यटन को भी करेगा बूम
Deoghar Shivbarat