Deoghar Shiv Barat: देवघर (Deoghar) में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) की तैयारियों के बीच जिला प्रसाशन एक के बाद एक फरमान जारी कर रहा है। पहले शिव बारात (deoghar shiv barat) में शामिल होने वाले हाथी- घोड़े समेत अन्य जानवरों पर पाबंदी लगाई गई। अब महाशिवरात्रि के दिन VIP दर्शन पर रोक लगा दी गई है। इस बाबत जिला प्रसाशन ने बाकायदा प्रेस नोट जारी किया है। जिला प्रसाशन ने महाशिवरात्रि में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए और उनकी जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिकोण से नया आदेश जारी किया है।देवघर उपायुक्त की तरफ से बताया गया है कि महाशिवरात्रि महोत्सव 2023 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से बाबा बैद्यनाथ मंदिर (baba baidyanath mandir) में जलार्पण और पूजा अर्चना के लिए वीआईपी दर्शन की सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना पड़ सकता है भारी
सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार और अफवाहों के रोकथाम के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। देवघर उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग लगातार करने के साथ-साथ अफवाह की जानकारी मिलने पर वरीय पदाधिकारी को त्वरित सूचना दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंडा समाज और मीडिया से समन्वय के साथ संचार कायम रखेंगे।
सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
महाशिवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित जलार्पण कराने को लेकर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों व अधिकारियों के साथ ऑनलाईन समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि बाबा मंदिर से लेकर सम्पूर्ण रूटलाइन में प्रयाप्त संख्या में दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति चार पालियों में की गयी है। सभी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर समय से पहुंचे और अगली पाली के दंडाधिकारी के उपस्थित होने के बाद ही अपने स्थल को छोड़ें।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि मेला के सफल संचालन में आपसी समन्वय एवं सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान का काफी महत्व है। ऐसे में आप सभी दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, जिला प्रशासन व कन्ट्रोल रूम के साथ समन्व्य के साथ कार्य करें, ताकि मेला का सफल व सूचारू रूप से संचालन किया जा सके।
इसे भी पढें: Jharkhand High Court से निशिकांत दुबे को झटका, ‘शिव बारात को लेकर जिला प्रशासन का आदेश सही’