Deoghar News: उच्चतम न्यायालय यानी, सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायाधीश जितेंद्र कुमार महेश्वरी (Jitendra Kumar Maheshwari) और झारखण्ड उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र (Sanajy Kumar Mishra) ने आज सपरिवार बाबा बैद्यनाथ का पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया.
बाबा मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश से पहले प्रशासनिक भवन में तीर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया गया. इसके बाद उच्चतम न्यायालय के माननीय न्यायाधीश के साथ झारखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नें द्वादश ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक के साथ ही जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
आपको बता दें की, बाबाधाम पहुंचने पर देवघर के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री (Manjunath Bhajantri) ने उच्चतम न्यायालय माननीय न्यायाधीश जितेंद्र कुमार महेश्वरी एवं झारखण्ड उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र व बाबा मंदिर का प्रसाद प्रदान किया. इस मौके पर उपरोक्त के अलावा रजिस्ट्रार जनरल उच्च न्यायालय रांची, जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडे, प्रभारी एसपी नाथू सिंह मीना, बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दीपांकर चौधरी एवं संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढें: अब ओवरटाइम काम करने का मिलेगा दोगुना पैसा, नयी policy को मिली मंजूरी
Deoghar News