Deoghar Firing in School: क्लासरुम में घुसकर पारा टीचर ने प्रधान शिक्षिका को मार दी गोली, बाल-बाल बचा एक बच्चा

Deoghar Firing in School

Deoghar Firing in School: झारखंड के एक विद्यालय में पारा टीचर ने क्लास रूम में घुसकर बच्चों के सामने प्रधान शिक्षिका को गोली मार दी. घटना उस समय हुई, जब प्रधान शिक्षिका बच्चों को क्लास रूम में पढ़ा रहीं थीं. इसी दौरान पारा टीचर अचानक क्लास रूम घुसा और प्रधान शिक्षिका पर बच्चों के सामने ही फायरिंग कर दी. आरोपी टीचर ने लगातार एक दो बार फायरिंग की.

प्रधान शिक्षिका को मारी गोली

जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जब प्रधान शिक्षिका बच्चों को पढ़ा रहीं थीं उसी समय आरोपी क्लास रूम में घुसा और प्रधान शिक्षिका पर फायरिंग कर दी. आरोपी की पहली गोली जब शिक्षिका को लगी तो उसने दूसरी बार फिर से भी शिक्षिका पर फायरंग की. आरोपी की दूसरी गोली प्रधान शिक्षिका चांदनी कुमारी के दाहिने हाथ पर लगी. गोली लगने से उनके पूरे चेहरे पर खून के छींटे बिखर गए. इस हादसे के बाद शिक्षिका को तुरंत ही सदर हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया. आरोपी की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के बंधुकुरूमटाड गांव निवासी पारा शिक्षक शैलेश यादव को रूप में हुई है.

आरोपी हुआ फरार

इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब शिक्षिका क्लास में पढ़ा रही थी, उसी समय आरोपी ने उन पर 2 बार गोली चला दी. पहली गोली मिसफायर हो गई तो उसने शिक्षिका पर दूसरी बार वार किया और गोली प्रधान शिक्षिका के हाथ में लगी. बताया जा रहा है कि चांदनी कुमारी दुमका जिले के नोनीहाट की रहने वाली है.

हादसे में बचा एक छात्र

बताया जा रहा है कि जिस समय शिक्षिका को पारा टीचर ने गोली मारी, उस समय क्लास रूम में लगभग 25 से 30 बच्चे उपस्थित थे. सभी बच्चे प्रधान शिक्षिका पर गोली चलने की घटना के बाद डरकर क्लास रूम से बाहर आ गए. इस घटना में आरोपी की चलाई गई गोली से एक बच्चा बाल-बाल बचा. इस घटना से सभी बच्चे काफी भयभीत हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल पुलिस अन्य शिक्षकों से पूछताछ कर फायरिंग के कारणों का पता लगा रही है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 1-3 दिसंबर के बीच बारिश की संभावना, चक्रवाती तूफान फेंगल का दिखेगा असर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ये भी पढ़ें: भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का निधन, रिम्स में ली अंतिम सांस

Deoghar Firing in School