Deoghar Sports Complex: देवघर मेगा स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स कुमैठा स्टेडियम में प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत राहुल कुमार साह (Rahul Kumar Shah) पर एक बैडमिंटन (Badminton) गर्ल्स खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।
जिसका ऑडियो भी Social Media पर वायरल हो रहा है। वहीँ देवघर उपायुक्त (Deoghar DC) से पीड़ित महिला खिलाड़ी ने लिखित शिकायत कर उचित कारवाई की मांग की। जिसके बाद उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री (Manjunath Bhajantri) ने जांच करने के पार कानूनी कार्रवाई करते हुए बैडमिंटन स्पोर्ट्स प्रशिक्षक राहुल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है.
इसे भी पढें: Chhavi Ranjan News: ED ने IAS छवि रंजन को मोहलत देने से किया इनकार, आज ही पेश होने को कहा
Deoghar Sports Complex