Deoghar Cyber Crime: देवघर पुलिस साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है एक बार फिर से देवघर जिला के माधूपुर एवं पालोजोरी थाना छेत्र में छापेमारी कर कुल 10 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार 22 मोबाइल 32 से 14 एटीएम को किया बरामद अभियुक्त अनूप दास पूर्व में भी साइबर के आरोप में जेल जा चुका है ये सभी साइबर अपराधी फोन पे गूगल पे पर रिक्वेस्ट भेज कर फर्जी तरीके से ठगी करने का काम करता था साथ ही बड़े-बड़े कंपनियों का कस्टमर केयर बता कर लोगों को सहायता के नाम पर ठगी करता था |
देवघर पुलिस ने 10 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, 22 मोबाईल 32 सिम और 14 एटीएम को किया बरामद@DeogharPolice pic.twitter.com/6knpcuZU5Z
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) March 16, 2022
इसे भी पढ़ें: विशिष्ट लोगों के सुरक्षा गार्डों की प्रतिनियुक्ति करेगी नयी राज्यस्तरीय समिति, सरकार ने किया बदलाव
Deoghar Cyber Crime