Deoghar Accident: देवघर में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. कुंडा मोड़ के समीप बाइक चेकिंग के दौरान बाइक सवार 45 वर्षीय महिला रेणु देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. महिला की मौत के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए. उन्होंने वाहन चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. कई पुलिस कर्मी अपनी जान बचाने दूसरों के घरों में छिप गए. इसके उपरांत मृतक महिला के लाश के साथ मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने कुंडा मोड़ के समीप रोड जाम कर दिया.
वहीं जानकारी के बाद आनन फानन में कई पुलिस अधिकारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. पूरा कुंडा मोड़ पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. पुलिस बल के द्वारा रोड जाम कर रहे भीड़ को खदेड़ कर भगा दिया. साथ ही घर में छिपे पुलिस कर्मियों को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरक्षित बाहर निकाला. पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजन को न्यायचित कारवाई ओर मुआवजा देने का दिया आश्वासन. जिसके उपरांत पुलिस ने मृतक महिला की लाश को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जिसके बाद देवघर – सारवां रोड का जाम हटा.
स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को कुंदा थाना क्षेत्र के हटगढ़ मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान महिला अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से शादी समारोह में जा रही थी. ट्रैफिक पुलिस जवान ने अचानक उनकी मोटरसाइकिल को हाथ दिया और उनके वाहन से चाबी निकालने लगे. इसी दौरान महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह मोटरसाइकिल से गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.