समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

भीषण गर्मी मे बिजली कटौती से झारखंड में त्राहिमाम, झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने सीएम से की सुधार की मांग

Demand for improvement from CM in power cut in scorching heat

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता संजय सर्राफ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र प्रेषित कर झारखंड में बिजली की समस्या एवं कटौती पर चिंता व्यक्त करते हुए बिजली आपूर्ति में सुधार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। भीषण गर्मी में बिजली की कटौती से आम लोगों को जीना दुर्लभ एवं हाल बेहाल हो गया है। राज्य में जनता बिजली के लिए त्राहिमाम कर रही है।

विगत कई दिनों से लगातार हो रही बिजली में कटौती से बच्चे, अभिभावकों, बुजुर्गों एवं मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात में भी घंटों तक बिजली कटी रहती है। चाहे वह शहर हो या गांव, भीषण गर्मी में बिजली कटौती लगातार की जा रही है। गांव में लोगों को मात्र 8 से 10 घंटे बिजली मिल पा रहा है। शहरों में भी कमोबेश यही स्थिति है। बिजली कटौती से उद्योग व्यापार धंधा में भी अनुकूल प्रभाव पड़ रहा है। छोटे-छोटे दुकानदारों से लेकर सभी विभागों के दफ्तरों मे भी बिजली समस्या को लेकर लोग परेशान हैं। बिजली नहीं रहने के कारण शहर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई तक नहीं हो पा रही है। लोगों को पीने की पानी तक नहीं मिल पा रहा है। किसानों के खेतों पर भी इसका व्यापक असर पड़ रहा है। किंतु बिजली विभाग उपभोक्ताओं की परेशानियों का कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। ना ही कोई समुचित उपाय कर रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से बिजली एवं पानी की आपूर्ति को सुचारू रूप से देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: रांची की नेहा पटवारी बनी अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की राष्ट्रीय संयोजिका

Related posts

UP Elections: दूसरे चरण में भी जनता दिखा रही अपनी ताकत, 55 सीट के 586 उम्मीदवारों के भविष्य का कर रही फैसला

Pramod Kumar

विधायक Amba Prasad ने सदन में उठाया OBC जनगणना का मुद्दा, कहा- OBC समुदाय को मिले 27% आरक्षण

Sumeet Roy

डोंगाई महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2021 के लिए Players के नाम का हुआ ऐलान, टीम में झारखंड की Nikki Pradhan भी शामिल

Sumeet Roy