इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शनिवार को दो मुकाबले खेले गये। पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 25 रन से हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। वहीं चेन्नई की लगातार तीसरी हार भी है। वहीं दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल ने पंजाब किंग्स पर 50 रनों की शानदार जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स की उसकी 4 मैचों में यह दूसरी जीत है। वहीं पंजाब इडियन प्रीमियर लीग 2025 की नौवीं टीम बन गयी जिसने हार का स्वाद चख लिया है। फिलहाल दिल्ली की टीम अपराजेय है जिसने अपने तीनों मैच जीते हैं।
चेन्नई में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवरोंं में 183/6 का अच्छा स्कोर बनाया। जवाब में चेन्नई की टीम 158/5 का स्कोर ही बना पाई। दिल्ली की ओर से केएल राहुल ने 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 77 रन बनाये। वहीं चेन्नई की ओर से विजय शंकर ने 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली। महेन्द्र सिंह धोनी 30 रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरे मैच में पंजाब किंग्स को मोहाली में अपने दर्शकों के सामने हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल की 67 रनों की उम्दा पारी की बदौलत राजस्थान ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन पंजाब की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी।
नयी दिल्ली/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: मौत पर सौदा बंद करो, वरना ताले लगेंगे”, निजी अस्पतालों को स्वास्थ्य मंत्री की कड़ी चेतावनी