दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से बड़े स्तर पर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया है। अब इस चुनाव की तारीख भी जारी होने जा रही है। चुनाव की तारीख का ऐलान आज मंगलवार को किया जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से मंगलवार को दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। आयोग की ओर से दिल्ली विधानसभा के आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से विज्ञान भवन में केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव के शेड्यूल की घोषणा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है।

कब हो सकते हैं चुनाव?

संभावना जताई जा रही है कि चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर फरवरी के दूसरे सप्ताह में मतदान की तारीख तय हो सकती है। बता दें कि केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं। माना जा रहा है कि चुनाव को एक ही चरण में संपन्न करवाया जा सकता है।