समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Delhi Sakshi Murder Case: दिल्ली में दिल दहला देने वाला मर्डर, बीच सड़क नाबालिग पर चाकू से किए कई वार, फिर पत्थर से कुचलकर ली जान

Delhi Sakshi Murder Case

Delhi Sakshi Murder Case: नई दिल्ली में नाबालिग के मर्डर का सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. राजधानी के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल नाम के शख्स ने 16 वर्षीय साक्षी की चाकू और पत्थरों से हत्या कर दी. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि कहासुनी होने पर लड़की को गली में रोकता है और उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर देता है. लड़की पर हमले का वीडियो इतना वीभत्स है जिसे हम दिखा नहीं सकते.

दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिले के शाहबाद डेयरी पुलिस थाना इलाके का यह मामला है. मुखबिर ने बीट स्टाफ को बच्ची की हत्या की सूचना दी और तुरंत घटनास्थल पर आने को कहा. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पता चला कि साक्षी गली से गुजर रही थी और अचानक एक लड़के ने उसे रोका और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए.

पुलिस पड़ताल में मृतका की पहचान 16 साल की साक्षी और आरोपी की पहचान साहिल पुत्र सरफराज के रूप में हुई. नाबालिग लड़की ई-36 जेजे कॉलोनी के रहने वाले जनकराज की बेटी थी. पुलिस ने बताया कि साहिल और साक्षी रिलेशनशिप में थे. लेकिन रविवार को उनका झगड़ा हो गया था.

इसके बाद साक्षी जब अपनी सहेली नीतू के बेटे के जन्मदिन में शामिल होने के लिए निकली तो साहिल ने उसे गली में रोका. दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई और फिर हत्या के इरादे से आया साहिल चाकू लेकर साक्षी पर टूट पड़ा. आरोपी ने साक्षी पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए और फिर इतने से भी मन नहीं भरा तो लगभग मर चुकी लड़की को पत्थर पटककर कुचल दिया.

फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी साहिल लड़की को चाकुओं से गोद रहा है. गली में लोग आते जाते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन कोई भी बीच बचाव करने को तैयार नहीं है. साहिल लगातार चाकुओं से हमला करके मौके से फरार हो गया. उधर, घायल को मौके से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतका के पिता की तहरीर पर थाना शाहबाद डेयरी में आईपीसी की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फिलहाल आरोपी साहिल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें – डाल्टनगंज से रांची के लिए निकल चुका था दूल्हा, तभी दुल्हन को पता चली ऐसी बात, बीच रास्ते लौटा दी बरात

ये भी पढ़ें – अनगड़ा थाना क्षेत्र के चमघाटी में बाइक सवार से लूट की वारदात करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Delhi Sakshi Murder Case

Related posts

अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी से इमरान सरकार और आईएसआई के खिलाफ गुस्सा

Pramod Kumar

Mann ki Baat: पीएम मोदी ने की साल की आखिरी ‘मन की बात’, Coronavirus को लेकर देशवासियों को किया आगाह

Manoj Singh

गुजरात में खौफनाक हादसा : झोपड़ी में सो रहे मजदूरों को Truck ने कुचला, 9 की मौत

Manoj Singh